DELHI : मानसून सत्र के पहले दिन आज लोकसभा की कार्यवाही नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुई है. सदन में उपचुनाव के दौरान में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई है. इस दौरान आजमगढ़ सीट से जीत हासिल करने वाले बीजेपी के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शपथ ली है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने भी सदन की सदस्यता की शपथ ली है.
लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेने के बाद निरहुआ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया है और बाकी सदन का अभिवादन किया. हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ शत्रुघ्न सिन्हा ने सदन की सदस्यता की शपथ लेने के बाद जय हिंद और जयबांग्ला कह खिंचा. पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा कई मौके पर जय बिहारी कहते रहे हैं. बिहारी बाबू के नाम से जाने जाने वाले शार्ट गन यानी शत्रुघ्न सिन्हा अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा पहुंचे हैं और इसका असर पहले ही दिन उन पर देखने को मिला.
नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ा भारत का अभिन्न दोस्त बताते हुए शिंजो अबे को सदन की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई.