राज्यसभा नहीं भेजे जाने से भड़के निखिल कुमार के समर्थकों का हंगामा, सदाकत आश्रम पहुंचकर RJD से गठबंधन पर जतायी नाराजगी

राज्यसभा नहीं भेजे जाने से भड़के निखिल कुमार के समर्थकों का हंगामा, सदाकत आश्रम पहुंचकर RJD से गठबंधन पर जतायी नाराजगी

PATNA : राज्यसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की वादाखिलाफी के खिलाफ अब कांग्रेस में अंदरूनी फसाद शुरू हो गया है. कांग्रेस के पूर्व सांसद निखिल कुमार के समर्थकों ने आज सदाकत आश्रम पहुंचकर जमकर बवाल काटा है. निखिल कुमार के समर्थक इस बात से नाराज थे कि उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया. आरोप है कि आरजेडी ने लोकसभा चुनाव के वक्त राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस को देने का वादा किया था. कांग्रेस ने टिकट काटा था कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इससे नाराज अब निखिल कुमार के समर्थक पार्टी नेतृत्व के खिलाफ गोलबंद हो गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ निखिल कुमार के समर्थकों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. सदाकत आश्रम पहुंचे इन नेताओं का कहना है कि सोनिया गांधी अगर बिहार में पार्टी को अपने बूते खड़ा होने देना चाहती हैं तो फिर नेतृत्व परिवर्तन जरूरी है. 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी निखिल कुमार को औरंगाबाद से टिकट नहीं मिलने पर निखिल के समर्थकों ने सदाकत आश्रम में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया था. लेकिन एक बार फिर उनके समर्थक उनके साथ धोखा होने का आरोप लगा रहे हैं.