MUMBAI: होली से पहले ही मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने होली पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई कलाकार पहुंचे. पार्टी में प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके पति निक ने जमकर होली खेली.
कैटरीना के साथ भी खेली होली
निक ने पार्टी में मौजूद कैटरीना कैफ के साथ भी जमकर होगी खेली और ट्वीट कर फोटो को शेयर किया. निक ने लिखा कि होली में प्रियंका ने खूब हंसाया. भारत में दूसरा घर है और वह पहली बार होली खेले हैं.
कई स्टार पहुंचे
होली पार्टी में राजकुमार राव, जैकलीन फर्नांडीस, विकी कौशल, सोनाली बेंद्रे, डायना पेंटी, अरमान जैन, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता समेत कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने गाने पर डांस किया और एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया. बता दें कि कई महीने से निक मुंबई में ही रह रहे हैं. वह शादी के बाद पहली बार प्रियंका के साथ होली खेले हैं. इस दौरान निक कुर्ते-पजामा पहने थे तो वहीं, प्रियंका ने सलवार सूट पहना था.