PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. निगरानी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को धर दबोचा है. विजिलेंस की टीम ने 1.30 लाख रुपये घूस लेते हुए भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
मामला बिहार के छपरा का है, जहां विजिलेंस की टीम ने सारण के अधीक्षण अभियंता रंजन प्रसाद कुमार को 1.30 लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि सारण जिले के रहने वाले एक शख्स ने विजिलेंस की टीम को इस बात की शिकायत की थी.
जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अधीक्षण अभियंता को गिरफ्तार कर लिया.