NIA और ATS को बड़ी सफलता : PFI का मास्टर ट्रेनर याकूब और सुल्तान को किया अरेस्ट, गांधी मैदान में देता था ट्रेनिंग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Jul 2023 10:17:51 AM IST

NIA और ATS  को बड़ी सफलता : PFI का मास्टर ट्रेनर याकूब और सुल्तान को किया अरेस्ट, गांधी मैदान में देता था ट्रेनिंग

- फ़ोटो

MOTIHARI : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मास्टर हथियार ट्रेनर याकूब को गिरफ्तार कर लिया है। याकूब को एनआईए ने गांधी मैदान में लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के मामले में अरेस्ट किया है। याकूब पुलिस से पहचान छुपाते हुए काफी समय से मोतिहारी में रह रहा है। यहां वो दुकानों में काम करके अपना जीवन गुजार रहा था। 


दरअसल, मोतिहारी में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के  मास्टर ट्रेनर याकूब को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार ATS और NIA की संयुक्त कार्रवाई में याकूब को गिरफ्तार किया गया। इसको चकिया  थाना इलाके के बांसघाट से गिरफ्तारी किया गया है। इसका कुछ महीनें पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो गांधी मैदान में ट्रेनिंग दे रहा था।