मुंगेर पुलिस की अनोखी पहल, बाइक चलाने वालों को हेलमेट गिफ्ट कर रहे थानध्यक्ष

मुंगेर पुलिस की अनोखी पहल, बाइक चलाने वालों को हेलमेट गिफ्ट कर रहे थानध्यक्ष

MUNGER : नए परिवहन नियम लागू होने के बाद से सड़कों पर पुलिस की चुस्ती बढ़ गई है. शहर के चौक चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर मोटी रकम में जुर्माना भी वसूला जा रहा है. लेकिन मेगा चेकिंग अभियान में मुंगेर पुलिस की एक अनोखी पहल देखी जा रही है. बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों को पुलिस हेलमेट गिफ्ट में दे रही है. जिले के मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन इंचार्ज इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने यह अनोखी पहल शुरू की है. इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने अपने थाना इलाके में बिना हेलमेट चलने पर भारी भरकम जुर्माना करने के बदले हेलमेट गिफ्ट कर रहे हैं. इंस्पेक्टर अपने जेब से पैसे खर्च कर लोगों को हेलमेट बांट रहे हैं. इस नई शुरुआत को लेकर इंस्पेक्टर की जिले में काफी प्रशंसा की जा रही है. इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने कि लोगों को अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी खुद लेनी चाहिए. पुलिस या सरकार नियम कानून बना सकती है लेकिन उसका पालन करना आम नागरिकों के हाथ में है. लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट