PATNA: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में श्री त्रिदण्डी स्वामी एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन बुधवार को हुआ. उद्घाटन लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज के द्वारा किया गया. कॉलेज परिसर में ही तिरूपति बालाजी वेंकटेश्वर मंदिर का भूमि पूजन भी हुआ और इसकी आधारशिला रखी गई. आधारशिला भी लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के कर-कमलों द्वारा ही रखी गई.
एमएम सिंह ने कहा-आज का दिन ऐतिहासिक
इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन एमएम सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. आज यहां बालाजी मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया है. हम कामना करते हैं कि जल्द से जल्द मंदिर बन जाए और यहां भगवान विराजमान हो जाएं.
इस पावन मौके पर आचार्य पंडित ललन त्रिपाठी, आचार्य पंडित धनंजय पांडेय, मठाधीश श्री श्री 108 वासुदेव दास जी महाराज, संस्थान के फाउंडर चेयरमैन टीएन सिंह, चेयरमैन एमएम सिंह, एमडी कृष्ण मुरारी सिंह, पवन कुमार , अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ,कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद प्रसाद, डॉ. रामजी प्रसाद, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. बता दें कि बिहटा में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है. यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी हैं. जहां हर तरह का इलाज होता है. यहां सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ की टीम है.