PATNA: राजधानी पटना में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के दो आरोपी अभी भी फरार है. अब तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस ने पीड़िता का कपड़ा एफएसएल को जांच के लिए भेजा है. पीड़िता का पुलिस मेडिकल करा चुकी है. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही ही. पीड़िता नेपाल के सरलाही जिले की रहने वाली है.
जो जगहों पर हुआ था गैंगरेप
पीड़िता से रविवार की रात 6 आरोपियों ने गैंगरेप किया था. जिसके बाद सोमवार को राजीवनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने चार आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी भी दो आरोपी फरार है. सभी ने पहले से ही पीड़िता के साथ गैंगरेप का प्लान बनाया था. जिसके बाद उसको मिलने के लिए उसका दोस्त ने बुलाया था. जिसके बाद इस घटना को अंजाम सभी ने दिया. आरोपियों ने पीड़िता केे साथ दो जगहों पर रेप किया था.
महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
पटना में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए पटना के डीएम और एसएसपी को नोटिस जारी किया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने पटना डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर 15 दिनों के अंदर इस घटना के मामले में की गई कार्रवाई का पूरा ब्यौरा मांगा है.