मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत, छठ महोत्सव में अश्लीलता परोसने का आरोप

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत, छठ महोत्सव में अश्लीलता परोसने का आरोप

JAMSHEDPUR: बॉलीवुड की मशहुर सिंगर नेहा कक्कड़ पर जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. नेहा कक्कड़ पर छठ महोत्सव के कार्यक्रम में अश्लीलता परोसने और लोगों के आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप है. झाविमो के महासचिव अभय सिंह ने सिदगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 


शिकायत में बताया गया कि 2 नवंबर को ट्रांसपोर्ट मैदान एग्रिको में मुख्यमंत्री रघुवर दास की मेजबानी में छठ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें सिंगर से छठ महोत्सव का बैनर लगाकर अमर्यादित गाना प्रस्तुत करवाया गया, जोकि लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ है. 


शिकायत में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पहले ही घोषणा की थी कि पर्व त्योहारों में गाने नहीं बजेंगे केवल भजन बजेगा. लेकिन छठ महोत्सव में इसका पालन नहीं किया गया है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.