नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी के शामिल होने पर सस्पेंस, ऐन वक्त पर रद्द किया दिल्ली दौरा; विपक्ष ने मीटिंग का किया है बहिष्कार

नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी के शामिल होने पर सस्पेंस, ऐन वक्त पर रद्द किया दिल्ली दौरा; विपक्ष ने मीटिंग का किया है बहिष्कार

DESK: आगामी 27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होनी है। केंद्र सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए इंडिया ब्लॉक ने बैठक के बहिष्कार किया है हालांकि कह जा रहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल होंगी लेकिन ऐन वक्त पर ममता ने दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। ऐसे में बैठक में उनके शामिल होने पर संशय है।


दरअसल, आगामी 27 जुलाई को पीएम मोदी ने नीति आयोग की बैठक बुलाई है। बैठक में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के अलावा अन्य राज्यों के सीएम या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे हालांकि इंडिया ब्लॉक के कई मुख्यमंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार करने का फैसला ले लिया है।


विपक्ष का आरोप है कि आम बजट में गैर एनडीए शासित राज्यों के साथ पक्षपात किया गया है। इंडिया ब्लॉक के कई मुख्यमंत्रियों ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान, तेलंगाना रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस बैठक का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।


हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस बैठक में शामिल होना था लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ममता बनर्जी ने अपना तीन दिवसीय दिल्ली दौरा रद्द किया है या सिर्फ एक दिन के लिए यात्रा को टाल दिया है।