नीट पेपर लीक मामला : काउंसलिंग पर फिलहाल रोक नहीं, SC ने केंद्र और NTA को जारी किया नोटिस

नीट पेपर लीक मामला : काउंसलिंग पर फिलहाल रोक नहीं, SC ने केंद्र और NTA को जारी किया नोटिस

PATNA : सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी में गड़बड़ी और पेपर लीक का आरोप लगाते हुए नीट रद करने की मांग वाली याचिकाओं पर  केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया है 


कोर्ट ने केंद्र और एनटीए को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। इसके अलावा कोर्ट ने फिलहाल काउंसलिंग पर रोक लगाने का आदेश नहीं दिया है।


दरअसल, नीट-यूजी की काउंसलिंग छह जुलाई से शुरू होगी और सुप्रीम कोर्ट इससे संबंधित सभी याचिकाओं पर आठ जुलाई को सुनवाई करेगा, जब कोर्ट ने आठ जुलाई तक काउंसलिंग पर रोक लगाने का आग्रह ठुकरा दिया तो छात्रों के वकील का दूसरा आग्रह था कि कोर्ट आदेश में कह दे कि एडमीशन कोर्ट के अंतिम आदेश के अधीन होगा इस पर पीठ ने कहा कि यह स्वाभाविक है। अगर आप अपने मुकदमे में सफल रहे तो सब समाप्त हो जाएगा। 


उधर, काउंसलिंग के बारे में जब कोर्ट ने एनटीए के वकील से पूछा तो एनटीए ने कहा कि छह जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी, लेकिन उसी दिन खत्म नहीं हो जाएगी काउंसलिंग आगे भी चलेगी। कोर्ट ने इस संबंध में गुरुवार को कोई आदेश नहीं दिया और कहा कि आठ जुलाई को कोर्ट सारी दलीलों पर विचार करेगा।