‘तुरंत बंद हो भ्रष्टाचार का यह खेल’ पेपर लीक पर बोलीं प्रियंका गांधी- लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया

‘तुरंत बंद हो भ्रष्टाचार का यह खेल’ पेपर लीक पर बोलीं प्रियंका गांधी- लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया

DELHI : नीट पेपर लीक मामले को लेकर पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है। विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं और जिस तरह से यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द की गई, उसी तरह नीट की परीक्षा को भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर हमला बोला है।


दरअसल, पांच मई को NEET की परीक्षा आयोजित हुई थी। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही चार जून को इस परीक्षा के भी नतीजे जारी किए गए थे। परीक्षा में करीब 24 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही इसके पेपर लीक होने के आरोप लगने शुरू हो गए थे और देखते ही देखते पूरे देश में इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।


विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने के कोशिश कर रहा है। एक तरफ विपक्षी दल बीजेपी पर पेपर लीक कराने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं बीजेपी इसके पीछे आरजेडी का हाथ बता रही है और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पीएस को इस कांड का मास्टरमाइंड बता रही है हालांकि तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार जो भी जांच कराना चाहे करा सकती है।


अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर तंज किया है। प्रियंका ने एक्स पर लिखा, ‘आज देश भर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथियों ने NEET परीक्षा घोटाले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा राज में भर्तियों में बेतहाशा भ्रष्टाचार, पेपर लीक और शैक्षणिक घोटाले देश के भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं। भ्रष्टाचार का यह खेल तत्काल बंद होना चाहिए। हमारी मांग है कि NEET परीक्षा में हुए घोटाले पर त्वरित और सख्त कार्रवाई हो ताकि 24 लाख युवाओं को न्याय मिले’