NEET Paper Leak मामले में बड़ी खबर: CBI की स्पेशल टीम पटना पहुंची, EOU से मांगे दस्तावेज

NEET Paper Leak मामले में बड़ी खबर: CBI की स्पेशल टीम पटना पहुंची, EOU से मांगे दस्तावेज

PATNA:NEET-UG Exams 2024 में पेपर लीक समेत दूसरी गड़बड़ियों की जांच के लिए सीबीआई ने तत्काल एक्शन शुरू कर दिया है. शनिवार की रात केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. रविवार को सीबीआई ने केस दर्ज किया और जांच के लिए दो खास टीम का गठन किया. इनमें से एक टीम पटना पहुंच गयी है.


सीबीआई सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक NEET  Paper Leak की जांच के लिए सीबीआई अधिकारियों का दल रविवार की शाम पहुंच गया है. सीबीआई की टीम  ने बिहार के ईओयू से संपर्क साधा है. ईओयू से NEET  Paper Leak से संबंधित  कागजातों और अब तक हुई जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. सीबीआई की टीम सारे कागजातों की तहकीकात के बाद अपनी कार्रवाई शुरू करेगी. 


इससे पहले सीबीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूरे मामले की जानकारी दी गयी. इसमें कहा गया है कि सीबीआई ने भारत सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक की लिखित शिकायत के आधार पर नीट परीक्षा में गडबड़ी से संबंधित एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि 5 मई 2024 को NEET (UG) 2024 परीक्षा NTA द्वारा 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित करायी गई थी जिसमें 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।


एफआईआर में कहा गया है कि NEET (UG) 2024 परीक्षा के आयोजन के दौरान कुछ राज्यों में कुछ अलग-अलग घटनाएं हुईं. इसलिए, शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई से गड़बड़ी की व्यापक जांच करने का अनुरोध किया है. सीबीआई से कहा गया है कि वह नीट परीक्षा में साजिश, धोखाधड़ी, उम्मीदवारों, संस्थानों और बिचौलियों द्वारा सबूतों को नष्ट करना, अनियमितताओं का पता लगाये. अगर इस मामले में NTA से जुड़े लोग शामिल हैं तो उनकी भूमिका का भी पता लगाया जाये. 


दो स्पेशल टीम बनायी गयी

सीबीआई ने कहा है कि उसने आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. मामले की सर्वोच्च प्राथमिकता पर जांच करने के लिए सीबीआई ने विशेष टीमों का गठन किया है. सीबीआई की विशेष टीमों को बिहार के पटना और गुजरात के गोधरा भेजा गया है, जहां स्थानीय पुलिस ने पहले से मामले दर्ज किए हैं.