PATNA: सीबीई ने नीट पेपर लीक कांड की जांच तेज कर दी है। पिछले दिनों सीबीआई ने बेउर जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की थी। अब खबर आ रही है कि सीबीआई की टीम तीन आरोपियों को अपने साथ दिल्ली लेकर गई है, जहां तीनों को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। पेपर लीक में शामिल तीन आरोपी इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, नीतीश कुमार और अमित आनंद को जांच एजेंसी दिल्ली लेकर चली गई है।
दरअसल, इस तीनों आरोपियों के खिलाफ सीबीआई में अन्य मामले भी दर्ज हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इन्हें प्रस्तुत करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। इसी कारण सीबीआई की टीम नीट पेपर लीक में शामिल सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, नीतीश कुमार और अमित आनंद को जांच एजेंसी दिल्ली लेकर गई है हालांकि सीबीआई की तरफ से इस तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
उधर, नीट मामले में पहले अरेस्ट हुए चिंटू और मुकेश को रिमांड पर लेकर सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। अबतक 10 आरोपियों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर चुकी है। पेपर लीक में शामिल कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी सीबीआई ने की है। आर्थिक अपराध इकाई ने सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, नीतीश कुमार और अमित आनंद को पटना के खेमनी चक स्थिति प्ले स्कूल से गिरफ्तार किया था।