NEET मामले पर ना हो राजनीति, धर्मेन्द्र प्रधान ने की पटना पुलिस की तारीफ, कहा..हाई लेवल कमेटी करेगी जांच, दोषियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Jun 2024 07:51:26 PM IST

NEET मामले पर ना हो राजनीति, धर्मेन्द्र प्रधान ने की पटना पुलिस की तारीफ, कहा..हाई लेवल कमेटी करेगी जांच, दोषियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा

- फ़ोटो

DESK: नीट UG 2024 को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई NEET एग्जाम में हुए पेपर लीक मामले की जांच कर रही है। अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मामले को लेकर प्रेस को संबोधित किया और पटना पुलिस की काम की सराहना की। कहा कि पटना पुलिस के अनुसंधान से हम संतुष्ट है। 


उन्होंने कहा कि इसे लेकर किसी तरह का अफवाह ना फैलाई जाए। भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बिहार पुलिस के अधिकारियों की बात इस मसले पर हो रही है। सरकार किसी भी गुनाहगार को नहीं छोड़ेगी। जांच के लिए हाई लेवल कमिटी बनाई जाएगी। 


धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है यह बेहद संवेदनशील मामला है। उन्होंने कहा कि नीट मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। मामले के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम ऐसा कुछ ना करे जिससे हमारे देश का भविष्य कटघरे में आ जाए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा जीरो एरर परीक्षा सरकार की प्राथमिकता है।