NDA विधायक दल की बैठक शुरू, मानसून सत्र में विपक्ष को जवाब देने की रणनीति पर हो रही चर्चा

NDA विधायक दल की बैठक शुरू, मानसून सत्र में विपक्ष को जवाब देने की रणनीति पर हो रही चर्चा

PATNA : बिहार विधान सभा के मानसून सत्र को लेकर NDA ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक बिहार विधान सभा के एक्सटेंशन सेंट्रल हॉल में हो रही है। इस बैठक में सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का किस तरीके से जवाब देना है और आगे सरकार की क्या कुछ रणनीति रहने वाली है इसको लेकर चर्चा हो रही है। इस बैठक की अगुवाई खुद सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं। 


दरअसल, मानसून सत्र के पहले दिन भाजपा और जदयू के सभी विधायक और विधान पार्षदों को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बुलाए गए हैं। मानसून सत्र में विपक्ष को करारा जवाब देने की रणनीति पर बात होगी। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधायक दलों की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हुआ है। विधायक दल की बैठक में सदन को चलाने पर विमर्श किया जाएगा। 


उधर, आज शाम जदयू विधायक दल की बैठक नुलाई गई है। इस बारे में उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे मंत्री विजय चौधरी के आवास पर बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को शाम में होगी। यह बैठक जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास पर होगी। इस बैठक में विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से सभी सदस्यों को दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा।