NDA में चल रही बयानबाजी पर बोले बिजेन्द्र यादव, कहा.. बीजेपी के लोगों को बोलने की बीमारी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 Jul 2022 03:16:51 PM IST

NDA में चल रही बयानबाजी पर बोले बिजेन्द्र यादव, कहा.. बीजेपी के लोगों को बोलने की बीमारी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। हर दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान देखने को मिल ही जाती है। बिहार सरकार में जदयू कोटे से मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बीजेपी की तरफ से की जा रही बयानबाजी पर कहा है कि बिहार एनडीए में अब पहले जैसी बात नहीं रही। उन्होंने कहा है कि गठबंधन में रहते हुए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करना कहीं से भी सही नहीं है। बीजेपी के लोगों को बोलने की बीमारी है, अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं।


बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा करने पर मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा है कि यह अच्छे परंपरा की शुरूआत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी मामले को लेकर गठबंधन में कोई बात हो तो उसे बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए। अगर कोई मामला हो तो सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष या पार्टी के पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के साथ बैठकर उसपर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को अनाप-शनाप बोलने की बीमारी हो गई है लेकिन यह अच्छी चीज नहीं है।


उन्होंने कहा कि पहले गठबंधन में एक मर्यादा थी लेकिन अब उसमें कमी दिख रही है। उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप करना विपक्ष का काम होता है। बीजेपी नेता किस पर सवाल उठाते हैं, सरकार में उनकी भी हिस्सेदारी है। मुख्यमंत्री अकेले कोई निर्णय नहीं लेते हैं। मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि एनडीए में को-ऑर्डिनेशन कमिटि बनाई जानी चाहिए ताकि गठबंधन के दलों के बीच आपसी समन्वय बढ़ सके। उन्होंने कहा कि पहले तो केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर को-ऑर्डिनेशन कमिटि हुआ करती थी लेकिन अब तो दिल्ली में भी नहीं है।