PATNA : केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भाकपा माले के विधायकों ने आज विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया है. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले भाकपा माले के विधायक के हाथों में प्ले कार्ड लेकर कृषि कानूनों का विरोध करते नजर आए हैं.
भाकपा माले के विधायकों का कहना है कि किसानों की देश में लगातार अनदेखी की जा रही है. नए कृषि कानूनों से किसानों को सहूलियत की बजाय मुश्किलें होंगी. सरकार को जल्द से जल्द कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए.
बिहार में भूमि सुधार आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग करते हुए भाकपा माले के विधायकों ने नीतीश सरकार को भी घेरा है. भाकपा माले के विधायकों का आरोप है कि ग्रामीण योजनाओं में कमीशन खोरी व्याप्त है और नीतीश सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. राज्य में बढ़ती हुई महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर भाकपा माले के विधायकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.