JAMSHEDAPUR: नक्सलियों ने ट्रेन उड़ाने की धमकी दी है. जिसके बाद रेल प्रशासन सर्तक हो गया है और सुरक्षा के बीच ट्रेन को चलाया जा रहा है. लेकिन इस ट्रेन के यात्रियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है.
खुफिया विभाग को मिली रिपोर्ट
नक्सलियों ने टाटानगर होकर चलने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस को राजखरसावां और कुचाई स्टेशन के बीच उड़ाने की धमकी दी है. नक्सलियों से 8 से 11 अक्टूबर के बीच उड़ाने की धमकी के बाद रेल पुलिस और जिला प्रशासन सतर्क है. यह रिपोर्ट खुफिया विभाग को मिली थी. जिसके बाद ट्रेन में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है.
ट्रेन से पहले चलाया भेजा जा रहा इंजन
खतरे को देखते हुए ट्रेन को गुजरने से पहले इंजन और मालगाड़ी ट्रेन को इस रूट से रवाना किया जा रहा है. जिसके बाद इस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. वही, रेल एसपी ने दावा किया है कि नक्सलियों के मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.