नक्सल प्रभावित इलाके में एसपी लिपि सिंह की दबिश, फ्लैग मार्च कर लोगों को दिलाया भरोसा

नक्सल प्रभावित इलाके में एसपी लिपि सिंह की दबिश, फ्लैग मार्च कर लोगों को दिलाया भरोसा

MUNGER :  बिहार चुनाव को देखते हुए नक्सल प्रभावित इलाके बरमसिया बिलोखर, घटवारी करेली सराधी न्यू पैसरा गांव में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. साथ ही आम मतदाताओं से निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की जा रही है. सुरक्षा को लेकर लोगों को आश्वासन दिया जा रहा है और उनकी समस्याओं के बारे में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारियां ली जा रही है.


पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया. साथ ही उनसे निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति विश्वास बहाली के लिए मतदान में भाग लेने की अपील भी की गई. मतदान को लेकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था  की समीक्षा भी की गई तथा मतदाताओं को चुनाव को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन भी दिया गया. पुलिस अधीक्षक को देखकर काफी संख्या में महिलाएं भी जमा हो गई थी. नक्सल प्रभावित गांव में रात के समय उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सबों से बात की और उनकी समस्या के बारे में पूछा. साथ ही पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान और कार्यक्रमों की जानकारी भी आम लोगों को दी और कहा कि वे पुलिस को अपना दोस्त समझें और पुलिस की हर संभव मदद करें.



पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में आम मतदाताओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की जा रही है तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं हो. पुलिस अधीक्षक द्वारा धरहरा और लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्रों के कई नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया और देर रात तक उनका कार्यक्रम जारी रहा. नक्सल प्रभावित गांव जाकर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से मुलाकात और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की. उन्होंने नक्सल प्रभावित गांव में बनाए गए पुलिस कैम्पों का भी दौरा किया और वहां प्रतिनियुक्त जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.