NAWADA : खबर नवादा से आ रही है, जहां कार्य में लापरवाही बरतने वाले दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने थाने के हाजत में घंटों बंद कर दिया। पूरा मामला नवादा नगर थाना से जुड़ा है। स्टेशन डायरी अपडेट नहीं रहने से नाराज एसपी गौरव मंगला आपे से बाहर हो गए और थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को ही हाजत में डाल दिया। इस दौरान एसआई से लेकर एएसआई करीब दो घंटे तक थाने की हाजत में बंद रहे। इस मामले को लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है और जांच की मांग की है।
दरअसल, बीते गुरुवार की रात एसपी गौरव मंगला नवादा नगर थाना में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन डायरी की मांग थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से की। स्टेशन डायरी को अपडेट नहीं देख एसपी आपे से बाहर हो गए और उन्होंने थाने में मौजूद पांच पुलिसकर्मियों को हाजत में बंद कर दिया। इस दौरान एसपी ने एसआई शत्रुघ्न पासवान, एसआई रामपरेखा सिंह, एएसआई संतोष पासवान, एएसआई संजय सिंह और रामेश्वर उरांव को करीब दो घंटे तक हाजत में बंद कर दिया और उन्हें सुधर जाने की नसीहत दी। एसपी की इस कार्रवाई को लेकर जिले के पुलिसकर्मियों में एसपी के खिलाफ गहरा रोष है।
इधर, इस घटना को लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कड़ा एतराज जताया है और पुलिस मुख्यालय से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस घटना को लेकर बिहार के तमाम पुलिसकर्मी मर्माहत हैं। अगर जिले के एसपी ही अपने कनीय अधिकारियों के साथ इस तरह का बर्ताव करेंगे तो पुलिस का मनोबल गिरना तय है। उन्होंने जांच के बाद दोषी पाए जाने पर एसपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।