1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Jun 2023 03:18:34 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: बिहार के नवादा जिले में एक 22 साल युवक संधिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. वही परिजनों का आरोप है कि युवक का गला दबाकर हत्या की गई है. उन्होंने मृतक की पत्नी रुकसार प्रवीण और उसके नाना नूर मियां सहित मामा मोहम्मद फहीम, मोहम्मद मोकीम, मोहम्मद वसीम पर लगाया है.
यह घटना जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटी तालाब के पास का है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस मामले में मृतक के छोटे भाई मोहम्मद छोटू ने पुलिस को बताया कि उसके सभी परिवार वाले छोटी बहन को लेकर एक निजी क्लिनिक गए हुए थे. जब रात के साढ़े दस बजे घर पहुंचा और वह छत पर चला गया. कुछ देर बाद भाभी रुकसार प्रवीण आकर बताए कि नवाब इस दुनिया में नहीं हैं, जिसके बाद वह दौड़कर छत से नीचे आया तो देखा कि उसका भाई घर के बाहर दरवाजे पर गिरा हुआ है. जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.