NAWADA : नवादा के हिसुआ थाना इलाके में युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लाश मिलने के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला गया-हिसुआ पथ एनएच 82 की है. जहां मंझवे ग्राम में पहाड़ी बाबा के समीप चितरघट्टी जाने वाली रोड के पास एक पईन से 20 साल की अज्ञात युवती की लाश मिली है. युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पईन में युवती की लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. युवती की पहचान नहीं की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है.