नवादा में कैदी की मौत पर बवाल, मारपीट मामले में जेल में था बंद

नवादा में कैदी की मौत पर बवाल, मारपीट मामले में जेल में था बंद

NAWADA : खबर नवादा की है, जहां एक कैदी की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। कैदी नवादा मंडल कारा में बंद था। मृतक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव के रहने वाले स्व.गोविंद मांझी के बेटे 60 साल के भूषण मांझी के रूप में की गई है। कैदी की आज यानी शनिवार की सुबह ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने थाना प्रशासन पर आरोप लगा दिया है। 



सूचना पाकर नवादा जेल अधीक्षक अजीत कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पहले पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ कैदी मारपीट के जुर्म में नवादा जेल में बंद था। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां उसे तेज बुखार और कमजोरी की शिकायत आ गई। 




भूषण मांझी की दस दिन पहले ही तबीयत खराब हो गई थी। उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने भूषण मांझी को सदर अस्पताल में एडमिट कराया था, जहां लगातार उसका इलाज जारी था। लेकिन आज यानी शनिवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया।