1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Apr 2020 08:44:12 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : बिहार में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला नवादा के कादिरगंज ओपी के एक गांव की है, जहां लॉकडाउन के दौरान ही एक इंटर की स्टूडेंट के साथ गैंगरेप की बड़ी वारदात हुई है.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात करीब एक बजे नगर थाना इलाके के कादिरगंज ओपी के एक गांव में इंटक की 16 साल की स्टूडेंट के साथ पांच युवकों ने दरिंदगी की है. घटना के बाद छात्रा बेहोश हो गई , जिसके बाद सभी आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने बेहोश छात्रा को देखा और फिर उसे घर लेकर आए.
पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की रात एक बजे उसे एक युवक का फोन आया. उसने बताया कि उसकी दादी घर के बाहर बेहोश पड़ी हुई है. जिसे सुन वह घबरा गई और गेट खोलकर जैसे ही बाहर निकली तो कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया और पास के एक घर में लेगए. जहां पांच युवकों ने मिलकर उसके साथ दरिंदगी की.