नवादा में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, JDU नेता पर फायरिंग का आरोप

नवादा में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, JDU नेता पर फायरिंग का आरोप

NAWADA : खबर नवादा की है, जहां जमीन विवाद में देर रात दो घरों में जमकर गोलीबारी हुई है। फायरिंग की इस घटना में जेडीयू के नेता भी संलिप्त हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई खोखा बरामद किया है। घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ले की है। मो. नसीम की पत्नी संजु खातून और मो. इदरीश की पत्नी सरबरी खातून ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 




पीड़िता ने बड़ी दरगाह के जेडीयू नेता अनवर भट्ट और उनके बेटे मोसीम भट्ट, प्रवेज़ भट्ट, मो कौरी मिया के बेटे मो झुन्नू, मोसीम भट्ट का बेटा मो राहुल, मो सोहराब के बेटे मो रिंकू, मो मोसिम भट्ट के बेटे मो साहिल, डॉ कलीम उद्दीन के बेटे मो ईश्तयाक उर्फ राजा और मो विक्की पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। 




आपको बता दें, एक महीना पहले जमीनी विवाद में गोलीबारी मामले में बड़ी दरगाह के मोसिम भट्ट के बेटे सहनवाज उर्फ गुनगुन को शहर के गया रोड से पुलिस ने हथियार और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।