नवादा में एक व्यक्ति का अपहरण, सकुशल बरामदगी की मांग

नवादा में एक व्यक्ति का अपहरण, सकुशल बरामदगी की मांग

NAWADA: नवादा के मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर के पास से ललन चौधरी नामक एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया है। ललन चौधरी की पत्नी अंजू देवी ने अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में आवेदन दिया है और पति के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।


नवादा नगर थाना को दिए गए आवेदन में पत्नी अंजू देवी ने यह कहा कि उसके पति ललन चौधरी 12 दिसम्बर की शाम शौच के लिए घर से निकला था जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा है। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका है। जिसके बाद थक हारकर पत्नी ने नगर थाना में आवेदन दिया है। 


अंजू देवी के बारे में बताया जाता है कि वो ललन चौधरी की पहली पत्नी है जबकि दूसरी पत्नी को किराए के मकान में रहती है। पति के अचानक गायब होने से अंजू देवी और उसके ससुराल के सभी लोग किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं और पुलिस से ललन चौधरी की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं।   


थाने में आवेदन मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। ललन चौधरी की पत्नी और मां सहित आस-पास के लोगों से भी बातचीत की गयी और घटना की जानकारी ली। ललन चौधरी की पत्नी ने बताया कि गांव के ही पंकज के साथ उसके पति का जमीन विवाद चल रहा था। जमीन को लेकर पंकज और उसके पति ललन चौधरी के बीच लड़ाई भी हुई थी। 


12 दिसंबर को खजुरबन्ना से उसका पति गायब है जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है। पीड़िता ने पंकज पर पति को गायब करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके पति ललन चौधरी ने दो शादियां की है। वह ललन चौधरी की पहली पत्नी हैं। वही ललन चौधरी की मां का कहना है कि घर पर ललन चौधरी, उसकी पत्नी और बच्चे थे। घर के बाकी सदस्य शादी में शामिल होने गये हुए थे। वह खुद शादी में गयी हुई थी।जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा गायब है तब इसकी जानकारी पुलिस को दी।  


वहीं मामले की जांच कर रहे एसआई उमा प्रसाद ने बताया कि इसमें दो तरह का मामला खुलकर सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि अपहृत युवक का किसी से भूमि विवाद चल रहा था। इसके अलावा युवक ने किसी लड़की से दूसरी शादी की थी जिसे वह किराए के मकान में रखे हुए थे। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इन्हीं दोनों मामले में से किसी एक में युवक का अपहरण किया गया है। फिलहाल पुलिस युवक की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। वही पीड़ित परिवार ललन चौधरी की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं।