नवादा में हथियार के बल पर बैंक लूट, दिनदहाड़े 14 लाख रुपये लूटकर भागे बदमाश

नवादा में हथियार के बल पर बैंक लूट, दिनदहाड़े 14 लाख रुपये लूटकर भागे बदमाश

NAWADA : इस वक्त एक बड़ी खबर नवादा से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधी दिनदहाड़े दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र की है, जहां वस्ती विगहा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की है जहां 14 लाख की लूट हुई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही  मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.


बताया गया है कि अपराधी पांच से छः की संख्या में आये और हथियार के बल पर बैंक कर्मी को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद हथियार भिड़ाकर लूटपाट की.