NAWADA: नरहट थाना क्षेत्र के बदलपुर गांव स्थित महादलित टोले में 24 लोग डायरिया से पीड़ित हैं। बीमार लोगों में ज्यादात्तर बच्चे शामिल हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
गौरतलब है कि 22 अगस्त को इसी गांव के श्यामसुंदर राजवंशी के बेटे गौतम कुमार की मौत डायरिया से हुई थी। गौतम भोज खाने के बाद बीमार हुआ था। एक साथ 24 लोगों के डायरिया से पीड़ित होने की सूचना के बाद डीएम यशपाल राणा ने सिविल सर्जन को खुद मामले की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
डीएम के निर्देश पर नरहट पीएचसी से मेडिकल टीम को प्रभावित गांव में भेजा गया है। मेडिकल टीम गांव में कैम्प कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। इस दौरान गांव में भी 3 और लोग डायरिया से पीड़ित मिले हैं। लेकिन उनकी स्थिति नियंत्रण में है।
स्वास्थ्य विभाग आस-पास के गांवों पर भी इस बीमारी के फैलाव को लेकर नजर रख रही है। 2 दिन पूर्व ही गांव के एक बच्चे की डायरिया से मौत हुई थी। संभवत बच्चे के मौत के बाद से ही महादलित टोले में डायरिया का प्रकोप बढ़ा है। फिलहाल सभी लोगों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है और सभी खतरे से बाहर हैं।