छिनतई का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, नवादा में अपराधी बेखौफ

छिनतई का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, नवादा में अपराधी बेखौफ

NAWADA : जिले से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। नवादा में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। घटना नवादा शहर के विजय सिनेमा हॉल के पास हुई है जहां छिनतई का विरोध करने पर एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। 


अपराधियों ने युवक को जो गोली मारी वह उसके पैर में लगी है। घायल युवक को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रिफर कर दिया गया है। 


घटना के बारे में मिली पूरी जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर मोहल्ले से बेली शरीफ मोहल्ले में जा रहे युवक को अपराधियों ने रास्ते में घेर लिया और छीनछोर करने लगे। युवक ने जब अपराधियों का विरोध किया तो उसके पैर में गोली मार दी। घायल युवक का नाम विकास कुमार है और पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है।