नवादा में अपराधियों का आतंक, युवक के पेट में मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

1st Bihar Published by: SONU Updated Mon, 24 Apr 2023 10:08:32 PM IST

नवादा में अपराधियों का आतंक, युवक के पेट में मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

- फ़ोटो

NAWADA: नवादा में अपराधियों का आतंक देखने को मिला। नवादा शहर के मेन रोड में बदमाशों ने एक युवक को पेट मे चाकू मार दिया है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर किया गया है।


स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चार में से तीन बदमाशो को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया है। जख्मी युवक की पहचान फल गली निवासी स्व शंकर प्रसाद के पुत्र गोविंदा कुमार के रूप में किया गया। बताया जा रहा है कि मेन रोड में चार की संख्या में रहे बदमाशों ने गोविंदा के साथ गाली गलौज कर रहा था। जिसका विरोध करने पर उसके पेट मे चाकू मार दिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीनों बदमाशो से पूछताछ कर रही है। वही जख्मी युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।