ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले

इस्लामिक फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी नवादा से गिरफ्तार, 50 हजार के इनामी को STF ने सहरसा से दबोचा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 Aug 2024 10:36:55 PM IST

इस्लामिक फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी नवादा से गिरफ्तार, 50 हजार के इनामी को STF ने सहरसा से दबोचा

- फ़ोटो

NAWADA/SAHARSA: नवादा में इस्लामिक फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 16 मोबाइल, 4 आधार कार्ड, 4 वोटर आईडी कार्ड, एक पेन कार्ड बरामद किया गया है। वही सहरसा में एसटीएफ ने कार्रवाई की है। सहरसा के 50 हजार के इनामी अपराधी को दो कट्टा, पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। 


नवादा साइबर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव में छापेमारी कर 5 साइबर अपराधियों को दबोच लिया है। इन लोगों के पास 16 मोबाइल, 04 पेज डाटा सीट, 04 आधार कार्ड, 04 वोटर कार्ड, एक पैन कार्ड एवं 04 एटीएम बरामद किए गए है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में साइबर डीएसपी ज्योति प्रिया ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई पटना द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि पैंगरी गांव में साइबर ठगी का काम किया जा रहा है। इसके आलोक में एसआइटी का गठन कर पैंगरी गांव में छापेमारी की गई, जहां बगीचे में बैठकर साइबर अपराधी इस्लामिक फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने एवं जुडियो व डॉमिनोज के फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहा था।


 पुलिस को देखकर साइबर अपराधी भागने लगे, तभी खदेड़ कर मौके से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान पैंगरी गांव निवासी केदार प्रसाद का पुत्र बब्लू कुमार, नरेश प्रसाद का पुत्र पवन कुमार, किशोर प्रसाद का पुत्र शशिकांत कुमार उर्फ डब्ल्यू कुमार इसके अलावा नालंदा जिला के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के खंदक पर निवासी शैलेंद्र कुमार का पुत्र शशिकांत कुमार, दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र रवि कुमार के रूप में किया गया है। फिलहाल सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


साइबर डीएसपी ने बताया कि मोबाइल नंबर या फिर ईमेल के माध्यम से साइबर अपराधी लोगों को कॉल करता है। इसके बाद उन्हें लोन एवं किसी कंपनी का फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देता है। लोग उनके झांसे में आ जाते हैं। फिर उन्हें लोन का नकली कागजात बनाकर उन्हें भेजते हैं और 1750 रुपये का पहला प्रोसेसिंग चार्ज मांगते हैं। उसके बाद अन्य तरीके से और पैसे की मांग करते हैं। फ्रेंचाइजी देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फी के रूप में 02 से 03 लाख रुपये मांगते हैं। उसके बाद नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट एवं अन्य प्रोसेसिंग के लिए बड़ा रकम जैसे 05 से 06 लाख रुपये की मांग करते हैं।


वही सहरसा में बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर सहरसा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना और सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के तुलसियाही नदी बांध से 50 हजार के इनामी अपराधी उदीश यादव को उसके एक सहयोगी राजेश कुमार के साथ गिरफ्तार कर सहरसा पुलिस को सुपुर्द किया है। कुख्यात अपराधी उदीश यादव और उसके सहयोगी पर लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड पूर्व से दर्ज है। वही उसके निशानदेही पर पुलिस ने सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भतौनी निवासी रामनरेश साह के घर छापेमारी की जिसमे रामनरेश साह फरार हो गया और घर की तलाशी में घर से दो देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया।  


एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि वह कई कांडो में फरार चल रहा था। एडीपीओ ने बताया कि उदीश यादव पर सिमरी बख्तियारपुर थाना में विभिन्न संगीन धाराओं के तहत छह तो राजेश कुमार पर भी सिमरी बख्तियारपुर थाना में छह से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आर्म्स बरामदगी को लेकर पुनः एक नया कांड दर्ज किया गया है। दोनो गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तो फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कई इनामी अपराधी एसटीएफ के रडार पर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और जिला पुलिस लगातार कारवाई कर रही है।