नवादा में 2 युवकों को मारी गोली, दोनों की हालत नाजुक

नवादा में 2 युवकों को मारी गोली, दोनों की हालत नाजुक

NAWADA: नवादा के रूपौ ओपी क्षेत्र के भीखमपुर गांव के पास चुनावी रंजिश को लेकर बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। 


घायलों की पहचान रूपौ ओपी क्षेत्र के जैला गांव निवासी भुनेश्वर दास के पुत्र पंकज कुमार एवं राजेंद्र यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में सरयुग दास एवं जख्मी युवक के पिता भुनेश्वर दास एक दूसरे के खिलाफ वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ रहा थे। भुनेश्वर दास ने सरयुग दास को हराकर वार्ड सदस्य के पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। 


भागीरथ यादव ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद सरयुग दास ने भुनेश्वर दास को धमकी दिया था कि चुनाव भले ही जीत गए हो, लेकिन तुम्हें भोगने नहीं देंगे। इसी को लेकर बराबर विवाद हो रहा था। आज भुनेश्वर दास के पुत्र पंकज कुमार मुकेश के साथ घर जा रहा था, तभी सरयुग दास एवं उनके साथ रहे अन्य लोगों ने दोनों पर टांगी से हमला कर दिया। 


जब दोनों जान बचाकर भागने लगे तो उन लोगों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों का यह भी आरोप है कि जख्मी युवक के साथ लूटपाट भी किया गया है।