NAWADA : नवादा में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. ताजा मामला जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके के बेलदारी गांव की है.
जहां अपराधियों ने एक शख्स से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भाग निकले. गोलीबारी में पीड़ित शख्स की बहन गंभीर रुप से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है. वहीं लूटपाट के दौरान शख्स भी घायल हो गय़ा.
पीड़ित शख्स पथरा इंग्लिश निवासी मुद्रिका यादव ने बताया कि वे अपनी बहन के घर किसी काम के लिए गए थे. वे अपनी बहन के साथ पैसे लेकर घर से निकले. जैसे ही वे बेलदारी गांव पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग करते हुए रुपये लूट लिए और फरार हो गए. इस दौरान एक गोली उनकी बहन को लग गई और एक अपराधी ने उनके सिर पर पत्थर दे मारा. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे पर तबतक अपराधी फरार हो गए. वहीं इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.