नवादा के मुफ्फसिल थानेदार हुए सस्पेंड, ट्रक चालक से अवैध वसूली मामले में एसपी डीएस सावलाराम ने की कार्रवाई

नवादा के मुफ्फसिल थानेदार हुए सस्पेंड, ट्रक चालक से अवैध वसूली मामले में एसपी डीएस सावलाराम ने की कार्रवाई

NAWADA: सहरसा थाने में एक महिला से मसाज कराने के आरोप में थानेदार शशिभूषण सिन्हा को एसपी लिपि सिंह ने आज सस्पेड कर दिया है वही नवादा एसपी डीएस सावलाराम ने भी नवादा के मुफ्फसिल थाने के थानेदार लाल बिहारी पासवान को अवैध वसूली मामले में निलंबित कर दिया है। 


अवैध वसूली मामले में नवादा के मुफस्सिल थाने के थानेदार लाल बिहारी पासवान को सस्पेंड किया गया है। यह करवाई एसपी डीएस सावलाराम ने की है। गौरतलब है कि ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली मामले का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 


ऑडियो वायरल होने के बाद तुरंत चौकीदार को निलंबित किया गया था। आज इसी मामले में मुफ्फसिल थाने के थानेदार लाल बिहारी पासवान को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल थाने की कमान एसआई मुकेश कुमार को दी गई है।