मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Mar 2022 08:53:31 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: 3 मार्च को हुए भागलपुर बम धमाके में नया खुलासा हुआ है। बम ब्लास्ट में घायल नवीन मंडल और मो. आजाद ने पुलिस को अहम जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने बारूद के सप्लायर आशीष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। वह बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद का रहने वाला है। उसके घर से भारी मात्रा में बारूद भी बरामद किया गया।
भागलपुर एसएसपी और सिटी एसपी ने आशीष गुप्ता के घर में छापेमारी की जहां से भारी मात्रा में बारूद बरामद किया गया। बारूद को रखने के लिए आशीष ने घर में ही तहखाना बना रखा था। बुधवार की देर रात आशीष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को आशीष ने बताया कि वह बंगाल से बारूद लाता था।
भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने बताया कि बम ब्लास्ट में घायल नवीन मंडल से जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि आशीष गुप्ता बारूद सप्लाई करता है। जिसे गिरफ्तार किया गया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि बीते दिनों भागलपुर बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड मोहम्मद आजाद ने सरेंडर किया था। वह फिलहाल पुलिस रिमांड में है। पूछताछ के दौरान उसने भी कई अहम जानकारी पुलिस को दी।
बुधवार की देर रात पूछताछ में एसएसपी ने जब मो. आजाद से सख्ती से पूछताछ की तब उसने इस गैरकानूनी धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। 3 मार्च की रात उसी के घर में पटाखा बनाते समय भीषण धमाका हुआ था। उसके मकान में अमोनियम नाइट्रेट, बारूद, सल्फर का भंडारण किया गया था।
मो. आजाद ने बताया कि पटाखा के अवैध निर्माण और विस्फोटक पदार्थों के गैरकानूनी धंधे की उसे वर्षों से जानकारी थी। उसने पुलिस को बताया कि घर में पटाखा बनाने के लिए अमोनियम नाइट्रेट समेत अन्य विस्फोटक पदार्थ कहां-कहां से लाये जाते थे। इस धंधे में पैसे किसके लगे थे। इसके नेटवर्क में कौन-कौन शामिल थे। आजाद ने बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों के बारे में भी जानकारी दी।
बम ब्लास्ट में घायल नवीन मंडल की निशानदेही पर पुलिस ने गुरुवार को भी छापेमारी की। हुसैनाबाद, बबरगंज, मोजाहिदपुर और कजरैली से बारूद समेत अन्य निर्माण सामग्री बरामद की गई। बुधवार को एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से एक बोरी विस्फोटक सामग्री की बरामदगी नवीन मंडल की निशानदेही पर बरामद की गयी।