PATNA : बिहार में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। कभी साइबर क्राइम तो कभी नौकरी दिलाने के नाम पर फर्ज़ीवाड़े हो रहे हैं। इसी कड़ी में इंडियन रेडक्रास सोसायटी में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने तीन लड़कियों को जाली नियुक्ति पत्र थमा दिया। जब जांच की गई तब पता चला कि नियुक्ति पत्र पर किए गए सिग्न फर्जी है।
मामला संज्ञान में आने पर रेड क्रास सोयायटी के महासचिव मो. सलाहुद्दीन खां ने गांधी मैदान थाने जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गांधी मैदान थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि आरोपित भी अरवल का रहने वाला है और तीनों लड़कियां भी वहीं की रहने वाली हैं। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पालीगंज निवासी गुंजन कुमारी, अरवल के शकरी चौकी की रहने वाली पूजा कुमारी और अरवल जिले की शोभा कुमारी ने अरवल और पटना कार्यालय में लिखित आवेदन दिया कि इंडियन रेड क्रास सोसायटी बिहार स्टेट ब्रांच में उन्हें नौकरी के लिए योगदान के लिए जाली पत्र दिया गया है।
अरवल के एक युवक ने दस-दस हज़ार रुपये लेकर अध्यक्ष के जाली हस्ताक्षर कर सभी को नियुक्ति पत्र थमा दिया। बिहार रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डा. विनय बहादुर सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही थाने में इसकी शिकायत की गई। फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर आरोपित ने कई लड़कियों के साथ ठगी किया है।