DELHI : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज दूसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। दिल्ली स्थित ED दफ्तर में सोनिया गांधी से पूछताछ चल रही है। इधर, सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसी पूरे देश में सत्याग्रह कर रहे हैं। ED की कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर से विजय चौक तक मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसदों को हिरासत में ले लिया है।
कांग्रेस सोनिया गांधी से पूछताछ को केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बता रही है। कांग्रेस ने आज के प्रदर्शन को सत्याग्रह का नाम दिया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में राजघाट पर सत्याग्रह करना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। संसद का मानसून सत्र चालू होने के कारण दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक मार्च किया।
राष्ट्रपति भवन मार्च के दौरान पुलिस ने कांग्रेस सांसदों ने उन्हें रोक दिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसदों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि इसके पहले भी सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर चुका है। तब सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर पहुंची थीं। 21 जुलाई को सोनिया गांधी से ED ने करीब 2 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम राहुल गांधी से 50 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है।