नेशनल हेराल्ड केस : सोनिया गांधी से कल फिर पूछताछ करेगी ED, समन भेजकर दफ्तर बुलाया

नेशनल हेराल्ड केस : सोनिया गांधी से कल फिर पूछताछ करेगी ED, समन भेजकर दफ्तर बुलाया

DELHI : नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय कल फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। ED कल फिर से पूछताछ करने के लिए सोनिया गांधी को समन भेजा है। मंगलवार को ED की टीम ने करीब 6 घंटों तक सोनिया गांधी से पूछताछ की। 


सोनिया गांधी मंगलवार को सुबह 11 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ED के दफ्तर पहुंची थीं। इसके बाद वे लंच ब्रेक के लिए आधे घंटे के लि ED दफ्तर से बाहर निकली थीं। लंच के बाद साढ़े तीन बजे वे वापस ईडी के दफ्तर पहुंची, जहां ईडी की टीम ने उनसे कई सवाल पूछे। इससे पहले बीते 21 जुलाई को ईडी ने करीब दो घंटे तक सोनिया गांधी से पूछताछ की थी। इस दौरान ईडी ने उनसे 28 सवाल पूछे थे।


इस मामले में ईडी राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। इधर, सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसियों ने पूरे देश में सत्याग्रह किया। ED की कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर से विजय चौक तक मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसदों को हिरासत में ले लिया था। कांग्रेस सोनिया गांधी से पूछताछ को केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बता रही है।