नशे में धुत्त युवक को महिला पुलिस ने रोका तो फाड़ दी वर्दी, गाली-गलौज के बाद धमकी भी दी

नशे में धुत्त युवक को महिला पुलिस ने रोका तो फाड़ दी वर्दी, गाली-गलौज के बाद धमकी भी दी

BHAGALPUR: खबर भागलपुर से है, जहां महिला पुलिस की पहले वर्दी फाड़ दी गई। फिर उसे गाडी दी गई और साथ ही धमकी भी दी गई। वजह सिर्फ इतनी थी कि महिला पुलिस ने एक युवक को जांच के लिए रोका था। दरअसल, युवक ने शराब पी रखी थी। वह नशे में धुत्त था। युवक की इस हरकत के बाद उसे पकड़ लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया है। 




युवक का कहना था कि मुझे रुकने के लिए कहने की हिम्मत कैसे हुई। मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ युवक तिलकामांझी चौक पर वन-वे नियम तोड़ कर तेज़ रफ़्तार में बाइक चला रहा था। महिला पुलिस ने जब उसे रोका तो वह आक्रोशित हो गया। इसी दौरान उसने पुलिस  अमर कुमार की वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं, उसने गाली गलौज करने के बाद पुलिस को धमकी भी दी। 




पकड़े गए युवक की पहचान सजौर थाना क्षेत्र के दासपुर गांव के रहने वाले केशव आनंद उर्फ हरिओम पंडित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित शख्स की बाइक भी जब्त कर ली है। यातायात थाने के अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद भगत के लिखित बयान पर तिलकामांझी थाने में उक्त युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मेडिकल टेस्ट में युवक के अल्कोहल का सेवन करने की पुष्टि हुई है।