MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर जारी है। बेलगाम कार ने साइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। कार का ड्राइवर नशे में था जिसके कारण उसने कार पर से नियंत्रण खो दिया जिसकी चपेट में दो साइकिल सवार आ गये।
कार सवार ने दोनों को कुचल दिया जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना से गुस्साएं लोगों ने कार के चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना औराई थाना क्षेत्र के खेसारी गांव की जहां रफ्तार का कहर देखने को मिला। मृतक की पहचान अनिल सहनी और घायल युवक की पहचान विपिन सहनी के रूप में हुई है।
घटना से गुस्साएं लोगों ने शव के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया और घंटों हंगामा मचाया। इस दौरान कार के ड्राइवर की भी पिटाई लोगों ने कर दी जिससे वह भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से कार चालक को निकाला जिससे उसकी जान बच गयी। गुस्साएं लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा वही कार चालक को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ की जा रही है। मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।