PATNA CITY: अप्रैल 2016 से बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद कुछ लोग आज भी शराब का सेवन कर रहे हैं। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हम बात कर रहे हैं पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे की। जहां छोटी पहाड़ी स्थित कैलाशपुरी में एक स्कूटी अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आ गया। पिकअप वैन के नीचे आने से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वैन के ड्राइवर को गिरफ्तार किया। इस घटना पर पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन का ड्राइवर शराब के नशे में था जिसके कारण यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो स्कूटी पर सवार होकर एक महिला और पुरुष घर की ओर जा रहे थे तभी एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार पिकअप वैन के नीचे आ गए। गंभीर रूप से घायल दोनों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने खुद बताया कि पिकअप वैन का ड्राइवर शराब के नशे में था ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि आखिर ऐसे लोगों पर पुलिस की नजर क्यों नहीं जा पाती। यदि हर चौक चौराहे पर ऐसे लोगों की जांच की जाती तो शायद यह घटना नहीं होती।