नशेड़ी ट्रक ड्राइवर ने दंपति को रौंदा, पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक

1st Bihar Published by: Rajiv Ranjan Updated Fri, 19 Nov 2021 07:46:41 PM IST

नशेड़ी ट्रक ड्राइवर ने दंपति को रौंदा, पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक

- फ़ोटो

MOTIHARI:बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब के नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने दंपति को रौंद डाला। जिससे घटनास्थल पर ही पति की मौत हो गयी है जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। 


वही दंपति को रौंद कर भाग रहे ट्रक ड्राइवर को लोगों ने धड़ दबोचा। ट्रक ड्राइवर के शराब पीने की पुष्टि डॉक्टरों ने की है। बताया जाता है कि धर्मवीर सिंह अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे तभी बंगाली कॉलोनी के पास यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।