सरकारी स्कूल का टीचर नशे की हालत में गिरफ्तार, गुरुजी ने दी सफाई- क्या बताएं..कोल्ड ड्रिंक्स में मिलाकर पिला दिया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Jul 2023 09:06:30 PM IST

सरकारी स्कूल का टीचर नशे की हालत में गिरफ्तार, गुरुजी ने दी सफाई- क्या बताएं..कोल्ड ड्रिंक्स में मिलाकर पिला दिया

- फ़ोटो

MOTIHARI: बिहार में सात साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीना और बेचना दोनों सख्त मना है। इसके बावजूद ना तो पीने वाले संभल रहे हैं और ना ही बेचने वाले अपने आदत से बाज आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जिन कंधों पर यह जिम्मेदारी होती है कि वो ऐसी बुरी आदतों से लोगों को रोके। वही शराब पीते हैं और नशे में नजर आते हैं। 


जी हां हम बात बिहार के सरकारी स्कूल के एक टीचर की कर रहे हैं जो नशे की हालत में पकड़े गये है। उत्पाद विभाग की टीम ने आधा दर्जन लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है जिसमें एक गुरुजी भी शामिल हैं। इन सभी से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।  


मोतिहारी के छौड़ादानों से एक टीचर को नशे के हालत में गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक जयनाथ सिंह बनकटवा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तैनात हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि नशे की हालत में आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया है जिसमें एक गुरुजी भी शामिल हैं। 


गुरुजी ने सफाई देते हुए कहा कि किसी ने कोल्ड ड्रिंक्स में पिलाया था उसमें क्या कुछ मिलाया उन्हें नहीं मालूम लेकिन हम शराब नहीं पीते ना इसकों हाथ लगाते है। धोखा से मुझे पिला दिया गया है।