NEW DELHI : जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले बर्थडे विश करने वालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल थे। नीतीश ने अपने टि्वटर हैंडल से रात के तकरीबन 12:05 पर पीएम को ट्वीट करते हुए बधाई दी थी लेकिन प्रधानमंत्री को सबसे पहले बधाई देने के बावजूद सीएम नीतीश पिछड़ गए हैं।
ट्विटर के जरिए पीएम मोदी को बधाई देने वाले सहयोगी और विपक्षी नेताओं को प्रधानमंत्री ने रीट्वीट करते हुए आभार जताया है। पीएम मोदी ने सबसे पहले जन्मदिन का बधाई देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को धन्यवाद दिया है। जन्मदिन पर बधाई देने वाले अपने सहयोगी नेताओं के अलावे पीएम मोदी ने विपक्ष के जिन नेताओं को धन्यवाद दिया है उनमें ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, जगन मोहन रेड्डी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत, कमलनाथ भूपेश बघेल सरीखे नेता शामिल हैं।
इनमें ज्यादातर नेता ऐसे हैं जिन्होंने पीएम मोदी को नीतीश कुमार के बाद बधाई दी है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार से पहले सहयोगी और विपक्षी दलों के सभी बड़े नेताओं को रिट्वीट का आभार जताया है। जाहिर है पीएम मोदी को आधी रात के वक्त सबसे पहले बधाई देकर भी नीतीश कुमार पिछड़ गए हैं। नीतीश कुमार को पीएम मोदी ने काफी बाद में धन्यवाद कहा।
https://www.youtube.com/watch?v=52L2etC2a-4