रोज की तरह दारोगा पहुंचे थे महिला मित्र से मिलने, ग्रामीणों ने घेरा तो चोर की तरह भाग निकले

1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Mar 2020 12:30:46 PM IST

रोज की तरह दारोगा पहुंचे थे महिला मित्र से मिलने, ग्रामीणों ने घेरा तो चोर की तरह भाग निकले

- फ़ोटो

BETTIAH: रोज की तरह दारोगा एक महिला मित्र के घर मिलने के लिए पहुंचे. दारोगा की हरकतों से परेशान ग्रामीणों ने घर को घेर लिया और जमकर हंगामा करने लगे. चारों तरफ से घिरता देख दारोगा चोर की तरह भाग निकले. यह मामला नरकटियागंज के दिउलिया की है. 

महिला के साथ गलत संबंध

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकारपुर के दारोगा रोज महिला से मिलने के लिए आते हैं. महिला के साथ दारोगा का अवैध संबंध है. जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. जब ग्रामीण सवाल करने लगे और पूछने लगे तो दारोगा की बोलती बंद हो गई. 

फंसे तो बोले जांच करने आए थे

ग्रामीणों ने जब दारोगा से पूछा कि क्या करने के लिए रोज आते हैं. पहले तो चुप रहे फिर बोले की केस की जांच करने के लिए आए थे. ग्रामीणों ने सवाल किया कि आखिर बिना ड्रेस और अकेले ही क्यों आते हैं. जिसके बाद दारोगा कुछ बोल नहीं सके और वहां से भाग निकले.