ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election: बागियों की बगावत से बढ़ी सियासी सरगर्मी, चार दर्जन सीटों पर दलों की नींद उड़ी Bihar election: एनडीए का साझा एजेंडा जल्द, एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा संभव सहरसा में सनसनीखेज खुलासा: दो कट्ठा जमीन के लिए बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने दबोचा Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी !

नालंदा में अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का पर्दाफाश, हाईवे पर लोगों को बनाते थे शिकार

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Fri, 27 Nov 2020 08:52:28 PM IST

नालंदा में अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का पर्दाफाश, हाईवे पर लोगों को बनाते थे शिकार

- फ़ोटो

NALANDA :  सोहसराय थाना पुलिस ने 20 नवंबर को ट्रक के साथ फार्च्यून ऑयल के लूट मामले का खुलासा कर दिया. नालंदा पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का पर्दाफाश अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो हाइवे पर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार जेल भेज दिया है.


पटना जिला के मेहंदी गंज थाना अंतर्गत शिवाजी नगर के रहने वाले वादी कुमार नयन ने 20 नवंबर को सोहसराय थाने में एक लिखित आवेदन दिया था, जिसमें कहा गया था कि टाटा 1109 ट्रक पर 725 कार्टून फॉर्च्यूनर सोया ऑयल पटना जिला से बिहारशरीफ के लिए 19 नवंबर की देर शाम 9:00 बजे बिहार शरीफ पहुंचा. रात हो जाने के कारण गाड़ी से तेल को अनलोड नहीं किया गया. पटना जिला के खुसरूपुर थाना अंतर्गत मौसिमपुर गांव निवासी चालक चंद्र किशोर चौबे सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी लगा कर सो गया रात्रि करीब 1:00 बजे मिनी ट्रक से आए बदमाशों ने उक्त पेट्रोल पंप पर लगी ट्रक के ड्राइवर साइड के शीशे को तोड़ कर गाड़ी में प्रवेश कर गया और ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया. जिसे गिरियक थाना अंतर्गत शिवानी पेट्रोल पंप के पास ट्रक से पूरा फॉर्च्यूनर ऑइल दूसरे ट्रक में लोड कर वहां से फरार हो गया.


सदर डीएसपी मोहम्मद शिवली नोमानी ने बताया कि वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान किए जाने के पश्चात सागर कुमार एवं उसके गिरोह की भूमिका रहने की बात प्रकाश में आई. उसके बाद सागर कुमार के भाई सौरव कुमार तथा सहयोगी विपिन साव को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर मिथुन कुमार जो कि वारसलीगंज के गोदाम से लूटा गया फॉर्च्यून तेल को बरामद किया गया. इस घटना को अंजाम देने वाले के रूप में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के अज्ञात गिरोह की भूमिका रहने की पुष्टि हुई है. जिसके विरुद्ध गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रकार कांड का पूर्ण रूप में उद्भेदन कर कांड में सम्मिलित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.


गिरफ्त अपराधियों में नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के उत्तर बाजार के रहने वाले सुबोध कुमार का पुत्र सौरभ कुमार, शेखपुरा जिला के कसार थाना क्षेत्र के परमेश्वर साव का पुत्र विपिन एवं ससबहना गांव के स्वर्गीय शिवकुमार साव का पुत्र मिथुन कुमार शामिल हैं. इनके पास से 725 कार्टून फार्च्यून सोया ऑइल में से 660 कार्टून सोया ऑइल, लूटी गई ट्रक और ड्राइवर का मोबाइल बरामद कर लिया गया है.