NALANDA : इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां आपसी विवाद में जमकर गोलीबारी हुई है. जिसमें चार लोग गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
घटना मानपुर थाना इलाके के अलौदिया गांव की है, जहां आपसी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. जब तक एक पक्ष के लोग कुछ समझ पाते, तबतक दूसरे पक्ष के चार लोगों को गोली लग गई और सभी जमीन पर गिरकर तड़पने लगे.
चार लोगों को गोली लगी देख दूसरे पक्ष के लोग हथियार लेकर भाग गए. वहीं घायलों के परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.