नालंदा मेडिकल कॉलेज के फाइनल इयर के स्टूडेंट की कोरोना से मौत, 4 पॉजिटिव

नालंदा मेडिकल कॉलेज के फाइनल इयर के स्टूडेंट की कोरोना से मौत, 4 पॉजिटिव

PATNA : एक बार फिर से कोरोना का कहर दिखाई देने लगा है. एनएमसीएच में पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस अंतिम वर्ष के एक छात्र की कोरोना से मौत हो गई. वहीं उसके संपर्क में आए चार अन्य छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बता दें कि एनएमसीएच में मेडिकल छात्र की कोरोना से यह पहली मौत है. इसकी जानकारी मिलते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया है. बताया जा है कि मेडिकल के स्टूडेंट शुभेंदु शेखर की मौत उनके गांव बेगूसराय के दहिया में हुई है. वह एमबीबीएस 2016 सत्र के स्टूडेंट थे और ओल्ड ब्वॉयज हॉस्टल में रहते थे. 

इस बारे में  मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हीरा लाल महतो ने बताया कि 24 फरवरी को शुभेंदु शेखर ने सर्दी-खांसी होने के बाद कोरोना टेस्ट करा कर गांव चले गए थे. रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में रहने लगे थे. सोमवार की रात अचानक उनकी मौत की खबर मिली. वहीं
मंगलवार को एमबीबीएस के चार और छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए.