शराब माफिया से सांठगांठ रखने वाला चौकीदार सस्पेंड, SP ने बर्खास्तगी के लिए DM को लिखा पत्र

शराब माफिया से सांठगांठ रखने वाला चौकीदार सस्पेंड, SP ने बर्खास्तगी के लिए DM को लिखा पत्र

NALANDA : इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है, जहां पुलिस कप्तान ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. चौकीदार के ऊपर आरोप है कि शराब माफियाओं के साथ उसका सांठगांठ है. एसपी ने बर्खास्तगी को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.


मामला नालंदा जिले के सरमेरा थाना थाना है, जहां पुलिस अधीक्षक श्री हरी प्रसाद एस ने शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत को लेकर एक चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि चौकीदार सोनी कुमार को एसपी ने सस्पेंड किया है, जिसका शराब  माफियाओं के साथ सांठगांठ था. 


इस मामले में जानकारी मिली है कि चौकीदार की बर्खास्तगी को लेकर नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह को वहां के पुलिस कप्तान श्री हरी प्रसाद एस ने पत्र लिखा है. आपको बता दें कि हाल ही में ससौर गांव में चौकीदार सोनी कुमार के घर से 113 कार्टून में शराब पकड़ा गया था. इस मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ़्तारी हुई थी.


आपको बता दें कि बीते 15 फ़रवरी को मधनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की अहम बैठक में सीएम नीतीश ने यह निर्णय लिया कि अगर कोई भी पुलिसवाला शराब पीते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल बर्खास्त कर दें. यानी कि उसकी नौकरी चली जाएगी. अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या सच में सरकार इतना कड़ा रुख अख्तियार करने जा रही है.


गौरतलब हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले महीने 15 फ़रवरी को मधनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की अहम बैठक में सीएम नीतीश ने यह निर्णय लिया. उन्होंने साफ़ निर्देश दिया है कि बिहार के पुलिसकर्मियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली है. अगर कोई भी पुलिसवाला शराब का सेवन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे तत्काल उसी समय डिसमिस कर दिया जाये. अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया जाये. सीएम ने कहा कि सभी चौकीदारों को भी एक-एक चीज की जानकारी होती है. गड़बड़ी पाए जाने पर ऐसे चौकीदारों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाये.


इस बैठक में मधनिषेध और उत्पाद विभाग के कमिश्नर बी कार्तिकेय धनजी, मंत्री सुनील कुमार, मुख्य सचिव दीपक कुमार, गृह सचिव आमिर सुबहानी और आईजी अमृत राज भी उपस्थित थे. बैठक में सीएम नीतीश ने कहा कि शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गड़बड़ी करने वालों को भी सजा दी जा रही है. बिहार में शराबबंदी से पहले शराब का धंधा करने वाले अब क्या कर रहे हैं, विभाग इसकी जानकारी जुटाए.